Home » ब्रेकिंग » पोर्टल पर हुयी शिकायत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

पोर्टल पर हुयी शिकायत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

पोर्टल पर हुयी शिकायत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ने जब किया जाँच तो बिना एम बी बी एस के ही चल रहा अस्पताल

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने भी स्वीकार किया की कुंडा के कबरिया गंज मे चल रही जे पी हॉस्पिटल है फर्जी, संचालक महिला स्वयं ज्यादा शिक्षित नहीं है पोर्टल पर हुयी शिकायत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग और बैठा दिया जाँच, विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ने जब किया जाँच तो बिना एम बी बी एस के ही चल रहा अस्पताल जे पी हॉस्पिटल की संचालिका के खिलाफ पहले भी हो चुकी है शिकायत की एक दाई विभाग की कृपा से बन बैठी अस्पताल की संचालिका स्वास्थ्य विभाग अंजान बना रहा और नाक के नीचे होता रहा बड़ा खेल जब हुयी शिकायत तो शुरु हुयी जाँच।

कुंडा मे जुगाडू व्यवस्था से संचालित हो रही कई अस्पताल जहाँ मानक का अनुपालन तो दूर नियमों का मजाक बनाया जा रहा अब देखने वाली बात ये होगी की उक्त फर्जी अस्पताल संचालिका के खिलाफ क्या कार्यवाई होती है या की मामला ले देकर अस्पताल कार्यवाई से बच जायेगा।

ये भी पढ़ें बुराई पर अच्छाई की जीत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।