Home » ताजा खबरें » अतुल सिंह ने गाँवो में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

अतुल सिंह ने गाँवो में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के पूरे डिलई बेनीकामा,टिकर अगाचीपुर आदि गाँवो में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया।श्री सिंह ने कहा कि गांधी परिवार ने ही देश का विकास कराया था।लोककल्याणकारी जनयोजनाओं का श्रेय सिर्फ कांग्रेस को जाता है।दलितों को सम्मान देने के साथ-साथ आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस ने किया था।मोदी सरकार योजना का नाम बदलने का काम कर रही है,इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है।गांव,गरीब,किसान, नौजवान,झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों की चिंता सिर्फ कांग्रेस और गांधी परिवार करता है।

गाँवो में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है।मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में खड़ा रहता हूं।हमारा प्रयास है कि गरीबों को कैसे आगे बढ़ाया जाए,उनकी किस तरह मदद की जाए एवं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसकी चिंता मैं हमेशा करता हूं। आज रायबरेली में गांधी परिवार ने एम्स जैसा हॉस्पिटल बनाया है,जिसका लाभ रायबरेली के साथ-साथ पूरे प्रदेश और देश के लोगों को मिल रहा है।श्री सिंह ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।यह देश की जनता ने मन बना लिया है और आने वाला समय कांग्रेस का होगा,आप सबका होगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डी एन पाठक,कप्तान सिंह,सज्जन सिंह,सत्यम पांडे,जगन्नाथ सिंह,बनवारी तिवारी,ओंकार सिंह,वीरेंद्र श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान संजय,पप्पू मियां,मनोज कुमार,भोला साहू ,राधेश्याम यादव,युवा नेता आशीष शुक्ला,युवा नेता अतेंद्र सिंह, रामदेव साहू,रवि सिंह,आदित्य मौर्य, राम विष्णु प्रजापति,कल प्रजापति,राम अवसान सरोज,मगन प्रजापति,केसरी प्रसाद तिवारी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें पोर्टल पर हुयी शिकायत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी