दबंग ने किशोरी को देखकर बोला ब्यंग्य
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के जवई पडरी गांव निवासी मालती देवी पत्नी अमर नाथ ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि बुधवार के दिन शाम लगभग 6 बजे मेरी बेटी अपनी भैंस को लेकर घर आ रही थी तभी गांव का ही अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय मैकू लाल ने किशोरी को देखकर ब्यंग्य बोलने लगा।
किशोरी ने विरोध किया तो दबंग ने किशोरी को मारने पीटने लगे आस पड़ोस के लोगों के बतानें पर किशोरी के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी ने किशोरी सहित परिजनों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन वीडियो देखने से पता चल रहा है कि भुकतभोगी के देवर रामचंद्र के आंख पर गहरी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं और भुकतभोगी का हाथ टूट गया है और भुकतभोगी के भतीजों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। भुकतभोगी ने पुलिस अधीक्षक एवंकौशांबी को लिखित शिकायती पत्र में आरोपी लाल चंद व जयचंद,मतेश, राममिलन चंद्र शेखर और बृजेश कुमार मौर्य पुत्र गुलाब मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया
1 thought on “किशोरी के विरोध करने पर युवक ने किशोरी सहित परिजनों का किया पिटाई”
Everything is very open with a very clear description of the
issues. It was definitely informative. Your
website is very helpful. Thanks for sharing!