मोबाइल फोन चलाते समय की यह गलती तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली।
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार
आजकल दुनिया में गरीब से गरीब व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है सभी उसे उपयोग करते हैं आपको कई बार समाचारों में भी सुनने को मिला होगा की कभी किसी व्यक्ति ने फ्रॉड कॉल के कारण अपना हजारों रूपयो का नुकसान करा लिया। पहले फ्रॉड व्यक्ति ओटीपी सेंड करते हैं यह आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं और आपको वीडियो कॉल भी करते हैं कि हम आपको इतने पैसे देंगे आप एक ओटीपी हमको भेज दीजिए कई व्यक्ति उनके बातों में आ जाते हैं और उनको ओटीपी सेंड कर देते हैं पहले वह आपके अकाउंट का पूरा पैसा आपका हड़प लेते हैं फिर आपसे पैसे मांगते हैं और कहते हैं कुछ वीडियो आपकी हमारे पास है हम वायरल कर देगे इस प्रकार के जालसाज में वह महिलाओ का भी सहारा लेते है। आपकी फोटो लगाकर किसी के साथ भी बना देंगे फिर आपको ब्लैकमेल करेगे की हमको आप पैसे दो बरना हम वीडियो फोटो वायरल कर देगे आप उसे उनको पैसा देना शुरू कर देते हैं। कई व्यक्ति इन जालसाजों में फसकर अपनी आत्महत्या भी
कर लेते हैं।
फ्रॉड कॉल से बचने के उपाय।
1. जब भी आपको किसी संधिक्त व्यक्ति का कॉल आता है तो सबसे पहले आपको अपना आगे का कैमरा अपनी फिंगर से बंद कर लेना है जिससे आपका चेहरा ना देख पाए।
2. आपको वह कॉल लगाएंगे आप कॉल उठाते ही अपना रिकॉर्डिंग ऑन कर ले जिससे आप फोन की बातें पता चलेगी।
3. रिकॉर्डिंग की हुई बातें और नंबर पुलिस थाने में रिपोर्ट कर सकते हैं जिसे जो फ्रॉड़ों का पता लगाया जा सकती है।
अगर आप इस हालत में ना हो तो पहले आप किसी प्रकार का कॉल ना उठाएं ना उसको तुरंत हेलो बोल पहले उसकी बात सुन ले क्योंकि वह लोग आपसे कुछ मीठी-मीठी बातें करेगी आपको अपने जाल में फंसाएंगे तो आपको उनकी बातों में नहीं फसना है।
अगर आपको लगे कि आप किसी फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो तुरंत अपने सारे एटीएम कार्ड बैंक अकाउंट आदि ब्लॉक करा दे। उसके बाद अपने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दे।
ये भी पढ़ें माफिया मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, गैंगस्टर मामले में दस साल की सजा