मतदान बहिष्कार की घोषणा, पक्का पुल नहीं तो वोट नहीं
संवाददाता जितेंद्र पांडेय
भदोही: चुनाव नजदीक आते ही भदोही धनतुलसी-डेंगुरपुर के बीच गंगा नदी पर पूर्व में प्रस्तावित पक्के पुल के शिलान्यास की मांग को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया है। डीघ ब्लॉक के कोनिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने डेंगुरपुर गंगा घाट पर सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया , जहां कई ग्राम प्रधान, समाजसेवी, आम जनता का जमावड़ा हुआ। उक्त बैठक में डेंगुरपुर घाट पर पीपा पुल की जगह पक्के पुल निर्माण को लेकर चर्चा हुई। मौजुद लोगों ने मिलकर पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे को बुलंद किया। कोनिया के सभी 30 से अधिक ग्रामसभाओं ने एक स्वर में कहा कि यदि पुल का शिलान्यास जल्द से जल्द नहीं होता तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।
बता दें कि इस पक्के पुल निर्माण को लेकर पूर्व सांसद भदोही वीरेन्द्र सिंह मस्त ने 14 नवंबर 2018 को शिलान्यास की बात कही थी, बाद में ज्ञानपुर आम जनसभा मे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2020 मे भी डेंगुरपुर पक्के पुल की फाइल स्वीकृति के लिए सार्वजनिक घोषणा किया था। पुनः जंगीगंज में 2021 मे चुनावी सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पक्के पुल निर्माण की बात कही और विधायक ज्ञानपुर के पक्ष में वोट मांगे। विधान सभा चुनाव मे ही 5 मार्च 2021 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष , सांसद जेपी नड्डा ने सांसद रविकिशन , सांसद रमेशचंद्र बिंद, विधायक विपुल दुबे, गोरखनाथ सहित जिले और प्रदेश के बड़े बड़े दिग्गजों के साथ सीतामढ़ी में मंच से कोनिया में पक्के पुल निर्माण की बात को जनता के बीच रखते हुऐ वोट मांगे।
अब जब विधानसभा, लोकसभा, राज्य, केन्द्र हर जगह भाजपा गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार काबिज़ है, तब पुल के शिलान्यास को लेकर जनता सवाल कर रही है तो जिम्मेदार लोगों की चुप्पी से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। इन बातों को लेकर कोनिया के सीतामढ़ी कटरा से छेछूआ तक के ग्रामीणों ने सार्वजनिक बैठक करके आगामी आम चुनाव लोक सभा चुनाव 2024 का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया। जहां सब ने एक सुर से कोनिया में पक्का पुल शिलान्यास नहीं तो किसी भी दल और व्यक्ति को वोट नहीं,मतदान बहिष्कार का ऐलान किया।
जनता ने कहा कि आज़ादी से आज तक की सरकारों ने कोनिया क्षेत्र की हमेशा से उपेक्षा की है, बार बार झूठे वादों से हमारा मत ले लिया है। कोनिया क्षेत्र के लोगों को अब यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं हो रही है। यदि जल्द ही डेंगुरपुर धनतुलसी में गंगा पर पक्के पुल का शिलान्यास नहीं तो समूचा क्षेत्र आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेगा।
इस मौके पर गुड्डू नेता, मंटू पाण्डेय, बिपिन पांडेय, बबलेश पांडेय , सुद्धू पांडेय , संजय पांडेय, यजुवेंद्र सिंह, विकास, पिंटू दुबे, नितेश सिंह, संजय निषाद, साहेब, सुनील हरिजन, श्रीराम यादव , गणेश,बच्चा, ज्योति , ओम, अनुपम,आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण कोनियावासी क्षेत्रवासी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज