जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने और जिला अधिकारी संजीव रंजन ने किया मांधाता कोतवाली का निरीक्षण
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता कोतवाली में तेज तर्रार कप्तान सतपाल अंतिल और जिला अधिकारी संजीव रंजन अपने दल बल के साथ कोतवाली मांधाता में पहुंच कर किया। समाधान कुल तीन अप्लीकेशन का किया समाधानो का निस्तारण ।
राजस्व कर्मी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आप अपनी टीम बना कर खलियान तालाब बंजर और सरकारी जमीन को हटवाया जाय। समाधान दिवस कुछ राजस्व कर्मी रहे और डीएम के बातो को लिए गम्भीरता से जिसको लेकर जिला अधिकारी संजीव रंजन ने लगाई फटकार कोतवाली मान्धाता ने तेज तर्रार कप्तान ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कर्मी के साथ पुलिस की छोटी छोटी टुकड़ी बना कर गांव में जितने भी राजस्व मामले जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय।
कोतवाली मांधाता so पुष्पराज सिंह, एसएसआई भृगु नाथ मिश्र एवं सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें सुल्तानपुर: फंदे से लटकता मिला महिला नर्स का शव