Home » क्राइम » थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

जनपद के विभिन्न थानों पर क्षेत्राधिकार एवं थाना प्रभारी द्वारा जनसुनवाई की गयी

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के विभिन्न थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना/समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना मंझनपुर एवं थाना कड़ाधाम पर जनशिकायतों को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

सदर क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा थाना पश्चिम शरीरा पहुंचकर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी के उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी ने गंभीरता से फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। समाधान/थाना दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा थाना सैनी में, क्षेत्राधिकारी चायल द्वारा थाना पिपरी में, जनशिकायतों को सुना गया। इस अवसर पर समस्त थानाध्यक्ष व उप-निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी, सभी संबंधित अधिकारीगण द्वारा राजस्व टीम के साथ जनपद के विभिन्न थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया। संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गए।

ये भी पढ़ें आज की राशिफल क्या कहती है आपकी राशि

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News