Home » क्राइम » थाना कुंडा और थाना मांधाता में समाधान दिवस हुआ संपन्न

थाना कुंडा और थाना मांधाता में समाधान दिवस हुआ संपन्न

थाना कुंडा और थाना मांधाता में समाधान दिवस हुआ संपन्न

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा प्रतापगढ़

जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने और जिला अधिकारी संजीव रंजन ने किया मांधाता कोतवाली में समाधान।

मांधाता कोतवाली में तेज तर्रार कप्तान सतपाल अंतिल और जिला अधिकारी संजीव रंजन अपने दल बल के साथ कोतवाली मांधाता में पहुंच कर किया समाधान कुल तीन अपलिकेसन का किया समाधानो का निस्तारण।

राजस्व कर्मी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आप अपनी टीम बना कर खलियान तालाब बंजर और सरकारी जमीन को हटवाया जाय।

समाधान दिवस कुछ राजस्व कर्मी रहे और डीएम के बातो को लिए गम्भीरता से।

जिसको लेकर जिला अधिकारी संजीव रंजन ने लगाई फटकार।

कोतवाली मान्धाता ने तेज तर्रार कप्तान ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कर्मी के साथ पुलिस की छोटी छोटी टुकड़ी बना कर गांव में जितने भी राजस्व मामले जल्द से जल्द निस्तारण किया कोतवाली मांधाता so पुष्पराज सिंह, एसएसआई भृगु नाथ मिश्र एवम सभी पुलिस कर्मी रहे मौजूद।

उप जिलाधिकारी कुंडा थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल राजस्व निरीक्षक लेखपाल सभी के उपस्थिति में समाधान दिवस 14 शिकायतें प्राप्त हुई एक का निस्तारण मौके पर किया गया उप निरीक्षक गिरीश अरुण कुमार सिंह संजय सिंह लाल बहादुर पाल आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें मेरठ समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News