Home » ताजा खबरें » आखिर कब मिलेगी जाम से मुक्ति

आखिर कब मिलेगी जाम से मुक्ति 

आखिर कब मिलेगी जाम से मुक्ति 

संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के ब्लॉक कौड़िहार पचदेवरा रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है।जिससे आने-जाने वाले राहगीरों, मोटरसाइकिल,चार पहिया,आदि को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।और एक्सीडेंट होने का खतरा मंडराता रहता है।

लखनऊ रोड से पचदेवरा जाने वाले रोड के दोनों तरफ की दुकान, ठेला,फल विक्रेता,रोड पर ही कमाने का कार्य करते हैं।और दुकानदार अपनी छतरी रोड के ऊपर ही तान देते हैं।जिस पर दुकान की सामग्री रखी जा सके।और ग्राहक दूकान के सामने ही अपनी दो पहिया वाहन खड़ी करके खरीदारी करता है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

रविवार और बृहस्पतिवार के दिन कौड़िहार बाजार लगता है। उसे दिन तो हर नागरिक जाम से परेशान नजर आते हैं।वहां के रहने वाले लोगों का कहना है की आखिर कब तक इस मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें थाना कुंडा और थाना मांधाता में समाधान दिवस हुआ संपन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS