एटा के गुरुकुल में विश्व की सबसे बड़ी यज्ञशाला
उत्तर प्रदेश के जिला एटा में विश्व प्रसिद्ध गुरुकुल की स्थापना के 75 बर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है,एटा जिले की गुरुकुल विश्व में विख्यात है, गुरुकुल में विश्व की सबसे बड़ी यज्ञशाला है,101 यज्ञ वेदी पर एक साथ यज्ञ होते है, गुरुकुल की स्थापना आजादी के बाद स्वामी ब्रह्मानंद दण्डी ने की थी, स्थापना का उद्देश्य भारत में गुरुकुल पद्धति को स्थापित करते हुए,देव भाषा संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ देववाणी के विद्वानों के जरिए भारतीय संस्कृति के मूल्यों की रक्षा करना है,
वैदिक चिंतक स्वामी आर्य वेश प्रखर आर्य समाज के वक्ता ने उद्धाटन किया है,इसकी अध्यक्षता आर्ष गुरुकुल ट्रस्ट के प्रधान योगराज अरोड़ा ने की है,वेदपाठ एवं भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुऐ।
ब्यूरो विष्णु रावत
ये भी पढ़ें नीलगाय की टक्कर से लोडर चालक की मौत
1 thought on “एटा: विश्व प्रसिद्ध गुरुकुल के यज्ञ सम्मेलन में पहुंचे तमाम धर्माचार्य”
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have
really enjoyed browsing your blog posts. After all I’ll be subscribing to your rss feed and I hope
you write again soon!