सांसद द्वारा लगाया गया हाई मास्टर लाइट हुए खराब
संवाददाता / शिवम् गुप्ता
लालगंज प्रतापगढ़। करपात्री चौक को सांसद व विधायक निधि के दो-दो हाईमास्ट रोशनी दे रहे हैं। जिसमें सांसद निधि से लगा हाईमास्ट पंद्रह दिन पहले ही जलना शुरू हुआ लेकिन अभी से ही उसकी आधी लाइटें बंद हो गई।
इलाके के स्वामी करपात्री चौक चुर्री चौराहा उमरपुर में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री की प्रतिमा लगी है। चौराहे पर कुछ दिन पहले क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की निधि से एक हाईमास्ट लगा। इसके बाद सांसद संगमलाल गुप्ता की निधि से उसी चौराहे पर हाईमास्ट लगाया गया। पंद्रह दिन पहले ही सांसद निधि से लगा हाईमास्ट रोशनी देना शुरू किया है। लेकिन अभी से ही सांसद निधि के हाईमास्ट में आधी लाइटें बंद हो गई हैं। जिससे लाखों की लागत से एक ही चौराहे पर दूसरा सांसद निधि से लगा हाईमास्ट अभी से रोशनी देने में फेल साबित होने लगा है। बंद हाईमास्ट की आधी लाइटों को लेकर कोई निगरानी करने वाला नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण (फेज–4) के तहत,