त्रिभुवन विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है
डीएम ने अग्निवीर की भर्ती में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच हेतु अधिकारी नामित किये
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ से संपृक्त जनपद अमेठी में सेना द्वारा अग्निवीरों की भर्ती दिनांक 11 दिसम्बर 2023 से 23 दिसम्बर 2023 तक की जानी है जिसमें अन्य जनपदों के साथ प्रतापगढ़ के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जनपद प्रतापगढ़ से प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच हेतु अधिकारियों को नामित कर दिया है।
उन्होने निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) जितेन्द्र पाल को, शिक्षा प्रमाण पत्र हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह को, पुलिस विभाग से चरित्र और पूर्ववृत्त के सत्यापन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र को एवं रैली से सम्बन्धित जानकारी एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रचार प्रसार के लिये जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र (रि0सी0डी0आर0) को नामित किया है इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि कर्नल एस0के0 मोर आर्मी रिक्रूटिंग आफिसर अमेठी के मोबाइल/टेलीफोन नम्बर पर सम्पर्क कर दिनांक 11 से 23 दिसम्बर 2023 के मध्य होने वाली अग्निवीर की भर्ती के दौरान जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में निर्दिष्ट निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित किया गया।
ये भी पढ़ें विपक्षी अधिवक्ता भुक्तभोगी महिला को पैसे का लालच देकर सुलह समझौते के लिए बना रहे है दबाव