अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश बाबागंज/प्रतापगढ़ जिले में नव सृजित नगर पंचायत हीरागंज मे अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही अनियमितताओं एवं तानाशाही रवैये से आजिज सभासदो ने माधव नगर वार्ड से सभासद अध्यक्ष चंदन त्रिपाठी की अगुवाई मे पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से शिकायत की है
सभासदो का आरोप है कि अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना किसी टेंडरिंग के राज्य वित्त एवं 15वें वित्त की धनराशि से अनियमितता पूर्ण कार्य कराया जा रहा है।
पूर्व नियुक्त सफाई कर्मियों को बिना कारण बताएं निकाल कर 40 से 50 हजार रूपये लेकर अपने करीबियों की नई नियुक्ति की गई है जिनसे काम न करने के एवज मे पैसे लेकर फर्जी ढंग से हाजिरी लगाई जाती है सभासदो का यह भी आरोप है कि नगर पंचायत के अंतर्गत कई नवीन पंचायत भवन एवं सरकारी भवन होते हुए भी अपने करीबी को लाभ पहुंचाने हेतु 15000 रु प्रति माह किराये की दर से नगर पंचायत कार्यालय हेतु भवन लिया गया है जिससे नगर पंचायत की धन हानि हो रही है अधिशाषी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की मनमानी को लेकर सभासदों एवं क्षेत्रीय लोगों मे खासा आक्रोश है।
ये भी पढ़ें सड़क हादसे में एक की मौत एक लहूलुहान