Home » ब्रेकिंग » एलपीजी सिलेंडर 103 रुपये हुआ महंगा, करवाचौथ के दिन झटका

एलपीजी सिलेंडर 103 रुपये हुआ महंगा, करवाचौथ के दिन झटका

करवाचौथ के दिन ही एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को महंगाई का करेंट लगा है। एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है।

यानी इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।

आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1943.00 रुपये का हो गया है, जबकि मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये।

32 दिन में 310 रुपये का महंगा हुआ सिलेंडर

अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपये का झटका लगा है। पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने 103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया।

मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा था और आज 101.50 रुपये और लगा है। एक महीने में यहां भी सिलेंडर 303.50 रुपये महंगा हो गया। आज चेन्नई में 101.50 रुपये दाम बढ़े हैं और पिछले महीने भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई। यानी एक महीने में यहां भी 304.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।

मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा था और आज 101.50 रुपये और लगा है। एक महीने में यहां भी सिलेंडर 303.50 रुपये महंगा हो गया। आज चेन्नई में 101.50 रुपये दाम बढ़े हैं और पिछले महीने भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई। यानी एक महीने में यहां भी 304.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।

मेट्रो शहरों में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट

शहर 1 नवंबर 1 अक्टूबर दाम में अंतर

दिल्ली 1833 1731.5 101.5

कोलकाता 1943 1839.5 103.5

मुंबई 1785.5 1684 101.5

चेन्नई 1999.5 1898 101.5

ये भी पढ़ें क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News