Home » ताजा खबरें » बाबागंज: टांडा बाजार के मेले में खूब बिकी चोटहिया जलेबी

बाबागंज: टांडा बाजार के मेले में खूब बिकी चोटहिया जलेबी

टांडा बाजार के मेले में लोगों ने गुड़ की बनी चोटहिया जलेबी का स्वाद लिया

संवाददाता अंकित पाण्डेय

प्रतापगढ़: बाबागंज ब्लॉक के अन्तर्गत टांडा बाजार में मेले का आयोजन स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर किया गया है

दोपहर से ही मेले का आनंद उठाने के लिए जनसुदाय की भीड़ उमड़ने लगी। रंग-बिरंगी दुकानें और मेला परिसर का सजावट देखकर हर कोई कोई हर्षित था। वहीं तरह-तरह के लगे झूला का आनंद लोगों ने बखुबी उठाया। मेला में पानी पूडी, गोझिया, चोटहियां जलेबी, मिठाई खूब बिका।

चोटहिया जलेबी

यह एक सफल व्यापार और मनोरंजन का आयोजन हो रहा है। इस मेले का आयोजन आगामी दिनों में भी बढ़ावा किया जाएगा, और लोग इस आयोजन के साथ अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों का आनंद उठा रहे हैं।

यह मेला एक व्यापारिक और सामाजिक संगठन के लिए महत्वपूर्ण है और इसका आयोजन हर साल बड़े धूमधाम से किया जाता है।

ये भी पढ़ें 3 नवंबर का राशिफल शुक्रवार के दिन सभी राशियों का चमकेगा भाग्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS