Home » धर्म » भगवान राम के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

भगवान राम के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प 

भगवान राम के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

संवाददाता/देशराज पटेल 

प्रतापगढ /कसेरुआ में भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आज हम सभी सनातन धर्म के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के आदर्शों को अपनाकर अपने परिवार, गाँव और देश में मर्यादा, संस्कार सनातन धर्म की नींव को और मजबूत करें तभी हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अधर्मी लोगों और हिंदू विरोधी राजनैतिक दलों और उनके नेताओं पर अंकुश लग सकेगा। 

उक्त बातें रानीगंज भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा ने कसेरुआ ग्राम सभा में चल रहे रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के चरण छू कर आशीर्वाद लेने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहा। आगे पूर्व विधायक ने कहा कि हम और हमारी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी हमेशा से भगवान राम के मन्दिर निर्माण की बात कहते रहे जो आज अयोध्या में भव्य मन्दिर बन रही है और 22 जनवरी को करोड़ों लोग दर्शन करेंगे। जीवन पर्यन्त भगवान् राम की सेवा और राम विरोधी ताकतों से लड़ता रहूँगा।

रामलीला समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार ने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रामलीला का मंचन 25 अक्टूबर से प्रारंभ है और 2 नवंबर को समाप्त होगा 3 नवम्बर को उसी मंचन के स्थान पर विशाल मेला लगेगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने लोगों को बताया कि कसेरुआ का रामलीला मैदान और रामलीला मंचन का पक्का मंच रामलीला परिवार को मुहैया कराने का महत्वपूर्ण कार्य माननीय धीरज ओझा जी ने किया है। आगे गहलौत और आशीष गौतम बी डी सी ने रामलीला मैदान में एक इंडिया नल लगवाने को धीरज ओझा जी से कहा।

भगवान राम की भूमिका में गणेश सिंह विधार्थी ने धीरज ओझा जी को भविष्य में मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।

भगवान् लक्ष्मण का रूप पप्पू सिंह, माता जानकी का आकाश श्रीवास्तव, निषादराज का अमृतलाल पपीहा, ब्रह्मा का अमरनाथ पटेल, अशोक कुमार श्रवण के रूप में मंचन किया।

राम- निषाद, सीता – लक्ष्मण, हनुमान- रावण संवाद सुनकर और सीता स्वयंबर, लंका दहन, शक्ति बाण, रावण वध आदि दृश्य को देखकर सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

इस अवशर पर रामलीला समिति के सचिव राम किशुन पटेल, प्रबंधक फूल चंद्र चौरसिया आदि सभी पदाधिकारियों के साथ नवाब सिंह, सी बी सिंह, सी पी सरोज, बेचन सिंह, संतलाल निर्मल, डाक्टर अनिल सरोज, शिवप्रसाद मौर्य आदि क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें सुल्तानपुर: दर्जनों पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

7k Network

1 thought on “भगवान राम के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प ”

  1. It is appropriate time to make some plans for the future and it’s time
    to be happy. I have read this post and if I could I desire
    to suggest you some interesting things or suggestions.

    Perhaps you can write next articles referring to this
    article. I want to read even more things about it!

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News