एटा कोतवाली नगर एस एचओ की भाव भीनी विदाई
एटा में कोतवाली नगर एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह को शहर के गणमान्य लोगों और पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई, सैकड़ों लोगों ने उन्हें बैंड बाजों के साथ किया विदा,
कोतवाली नगर कार्यालय में भारी संख्या में लोगों ने बारी बारी से मालाएं,पटका पहनाते विदाई देते हुए किया भव्य सम्मान,
जिले के पत्रकारों ने भी एसएचओ डा0 सुधीर कुमार राघव को गुलदस्ता और मालाएं पहनाकर की विदाई,
कई पुलिस कर्मी और शहर के कई लोग मालाएं, गुलदस्ते भेंट करते हुए अपने आपको नही रोक पाए, छलके खुशी के आंसू,
एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह राघव अपने सुभचिंतको द्वारा भव्य स्वागत और प्रेम को देखकर हुए भावुक,
उनके सैकड़ों सुभचिंतको और पुलिस कर्मियों और शहर के गणमान्य लोगों ने मालाएं पहना कर बैंड बाजों के साथ किया जनपद कासगंज के लिए विदा,
जिले में पूरा समय होने के बाद निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले किए थे निरीक्षकों के तबादले, जिसमें डा0 सुधीर कुमार सिंह राघव का कासगंज जनपद में हुआ था तबादला,
उनके द्वारा जिले के थानों में पोस्टिंग के बाद थानों के सौंदरीकरण को लेकर बोले डा0सुधीर राघव कि ये काम आगे भी जारी रहेगा और जहां रहेंगे वहा अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
ब्यूरो विष्णु रावत
ये भी पढ़ें दभगवान राम के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प
जनपद एटा उत्तर प्रदेश