Home » कृषि » छुट्टा मवेशियों से परेशान होकर धरने पर किसान

छुट्टा मवेशियों से परेशान होकर धरने पर किसान

कुंडा। छुट्टा मवेशियों से परेशान किसान और अन्य समस्याओं के निदान के लिए इलाके के किसान संगठन के बैनर तले तहसील में धरने पर बैठे हैं। गुरुवार शाम तक अपनी मांगों को लेकर किसान धरने पर जमे रहे।

कुंडा तहसील में गुरुवार को किसान कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में इलाके के किसान तहसील पहुंचे। एसडीएम कार्यालय के सामने किसान धरने पर बैठ नारेबाजी की। कहना है कि किसानों की मुख्य समस्या छुट्टा मवेशियों से बेकार हो रही खेती है। छुट्टा मवेशियों, नीलगायों पर प्रतिबंध नहीं लगाने से किसानों की खेतों में खड़ी खून पसीने की कमाई की फसल को मवेशी चट कर जा रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने कहा इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं जिनके लिए पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रिपोर्ट सन्दीप साहू

इसे भी पढ़ें करवा चौथ की पूजा करते समय पति को आया अटैक, मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News