Home » ताजा खबरें » 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें

विशेष अभियान के दौरान 04 एवं 05 नवम्बर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा 

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। साथ ही आपको बताते चलें कि उन्होने बताया है कि जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो या हो रही हो, का नाम यदि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है।

तो विशेष अभियान की तिथि 04 नवम्बर (शनिवार) एवं 05 नवम्बर (रविवार) को अपने मतदेय स्थल पर पहुॅच कर फार्म-6 भरकर सम्बन्धित बीएल0ओ0 के पास जमा कर सकते है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है में यदि कोई संशोधन हो तो फार्म-8 भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के पास जमा कर सकते है। उन्होने बताया है कि इसके अतिरिक्त विशेष अभियान की तिथियॉ 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर निर्धारित की गयी है जिसमें मतदाता अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा सकते है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर को किया जायेगा तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा।

ये भी पढ़ें प्रतापगढ़: चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की चकबन्दी प्रक्रिया की समीक्षा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर