Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » पुलिस को भटकती मिली नाबालिक लड़की, सौंपा परिजनों को

पुलिस को भटकती मिली नाबालिक लड़की, सौंपा परिजनों को

स्कूल के बाहर से अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिक लड़की को बैठाया बाइक पर कुंडा क्षेत्र में लाकर छोड़ा पुलिस लड़की को लाई थाने सौपा परिजनों को।

प्रतापगढ़ कुंडा– कुंडा कोतवाली के अपाची चीता में तैनात अरविंद कुमार व लोकेश सिंह थाना क्षेत्र के मन्नान बाजार में भ्रमण कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक भटकती हुई नाबालिक लड़की पर पड़ी। देरी ना करते हुए चीता पुलिस लड़की के पास गए और उस लड़की से पूछताछ करने लगे तो वह रोने लगी पुलिस उस लड़की को थाने लाई। महिला कांस्टेबलों ने उसे पानी पिलाया और किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। तब उसने बताया मेरा नाम रानी गौतम (15) पुत्री जवाहरलाल गौतम जो प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के सुलेमपुर उर्फ कमईपुर गांव की रहने वाली हूँ। उसने बताया मेरे भैया फूलचंद मुझे सुबह 8 बजे मेरे स्कूल विपिन चंद्रा जूनियर हाईस्कूल जो गांव के बगल मौहरिया के पास हैं स्कूल के बाहर छोड़ दिए थे।

लेकिन वहां पर मुझे एक मोटरसाइकिल वाला जो हल्का बूढ़ा व्यक्ति था उसने मुझे पास बुलाया और अपने गाड़ी पर बैठा लिया। मैं डर के मारे गाड़ी पर बैठ गई। उसके बाद रास्ते में मेरा बैग छीनकर फेंक दिया। जिससे मैं डर गई थी। और मुझे यहां पर लाकर छोड़ दिया था। लड़की अपने भाई का किसी तरह नंबर बताया और पुलिस ने उस नम्बर पर फोन कर परिजनों को जानकारी दी। कुछ घंटे बाद परिजन थाने पहुंचे। और उसे अपने साथ ले गए।

संदीप साहू की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें चौधरी जीता जाट को ज्ञान हुआ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा