लगने के कुछ ही दिन बाद तिरछे हो गए विद्युत पोल
संवाददाता / शिवम् गुप्ता
प्रतापगढ़। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से कोलकाता व नोएडा की दो एजेंसी लगभग 244 करोड़ रुपये के बजट से पुराने पोल तार को हटाकर कर नया पोल एबीसी के साथ ले रही है। पेटी कांट्रक्टर की भूमिका में एजेंसी के साथी ठेकेदार पोल लगाते समय मनमानी कर फाउंडेशन नहीं बना रहे हैं। एबीसी के वजन की वजह से पोल तिरछे-आड़े हो रहे हैं। शिकायतों को संज्ञान में लेकर अधीक्षण अभियंता ने सभी डिवीजन के अधिकारियों को मामले की जांच सौंप दी है।
नगर पालिका क्षेत्र, गड़वारा, कटरा मेंदनीगंज, सिटी, कुंडा, मानिकपुर, सुवंसा, रानीगंज, लालगंज, पट्टी, कोहंड़ौर समेत 19 निकाय व 173 गांव में जर्जर एलटी लाइन के तार व पुराने पोल को हटाकर एबीसी लगाने का काम चार माह पहले से चल रहा है। एजेंसी की मदद में लगे सहयोगी ठेकेदार नया पोल लगाते समय ग्राउंड पर कंक्रीट व सीमेंट का फाउंडेशन नहीं बना रहे हैं, इसकी वजह से एबीसी व सिंगल वायर के वजन से पोल तिरछा हो रहा है। शहर क्षेत्र के सगरा व विकासभवन रोड के आसपास अभी माहभर पहले एबीसी व नया पोल लगाया गया, लेकिन फांडेशन नहीं बनने से अधिकांश पोल टेंढ़ा हो गया है। दो माह पहले भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक रुपेश कुमार की बैठक में विद्युतीकरण में मनमानी की शिकायत प्रकाश में आई थी। सूत्रों के अनुसार एक पोल लगाने के बदले सरकार की ओर से पोल का मूल्य सहित फाउंडेशन बनाने का खर्च नो हजार रुपये भी तय है। फाउंडेशन नहीं बनाने से बजट में ठेकेदार गोलमाल कर रहे हैं। निकाय क्षेत्र में भी ठेकेदारों की मनमानी की शिकायतें पट्टी, लालगंज, रानीगंज व कुंडा डिवीजन में की गई है। ऐसी शिकायतों को संज्ञान में लेकर अधीक्षण अभियंता ने जांच की तैयारी शुरू की है। अधीक्षण अभियंता सतपाल ने बताया कि सभी नए व पुराने पोल का फाउंडेशन बनवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड शतक