Home » सूचना » नगर पंचायत अध्यक्ष ने त्योहारों को देखते हुए उठाएं महत्वपूर्ण कदम।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने त्योहारों को देखते हुए उठाएं महत्वपूर्ण कदम।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने त्योहारों को देखते हुए उठाएं महत्वपूर्ण कदम।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

(यूपी) जनपद/ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ ।आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत नवनिर्वाचित नगर पंचायत मांधाता बाजार के वार्ड संख्या 13 के “विश्वकर्मा नगर”मांधाता कोतवाली के पीछे नगर पंचायत मांधाता अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बादल पटेल जी ने स्वच्छता अभियान के तहत बहुत ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने 30 वर्षों से जमी हुई घासो की सफाई अपने जुझारू और अपने कार्य में निपुण सफाई कर्मचारियों द्वारा कराईं। साथ ही आपको बताते चलें कि उन्होंने बताया कि सफाई मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सफाई का मतलब न केवल अपने शारीरिक पर्यावरण की सफाई है,बल्कि यह मानवता और समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है।

सफाई के माध्यम से हम अपने घर,बस्ती, और नगर को स्वच्छ रखते है ,जिससे बिमारियों का प्रसार रोका जा सकता हैं। सफाई का महत्व शिक्षा के क्षेत्र में भी है। शिक्षा के स्थल पर सफाई का पालन करने से छात्रो के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनता है,जिससे उनका अध्ययन प्रभावी तरीके से हो सकता है। सफाई का महत्व जल ,जमीन, और वायु प्रदूषण के खिलाफ भी है हमें प्राकृतिक संसाधनों का सही ढंग से उपयोग करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए ताकि हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए यह संरक्षित रहे। इसी बीच वहां पर विधायक प्रतिनिधि रॉबिन पटेल ,रामबरन सरोज ,संजय विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा,करन विश्वकर्मा आदि गणमान्य एवं समस्त विश्वकर्मा नगर के ग्रामवासी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें लाभार्थियों की सूची नगर पंचायतों में की गयी चस्पा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News