Home » ताजा खबरें » लाइसेंस की क्षमता के अनुसार ही पटाखा रखे व बेचें अन्यथा होगी कार्यवाही-एसडीएम

लाइसेंस की क्षमता के अनुसार ही पटाखा रखे व बेचें अन्यथा होगी कार्यवाही-एसडीएम 

एसडीएम, सीओ ने पटाखा बनाने व बेचने के स्थान का किया निरीक्षण

लाइसेंस की क्षमता के अनुसार ही पटाखा रखे व बेचें अन्यथा होगी कार्यवाही-एसडीएम

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में दीपावली पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। लोग अभी से त्योहार की तैयारियों पर लगे हुए हैं। इसी कड़ी में पटाखों की दुकानों पर पटाखों का भंडारण किया जाने लगा है। जिले में स्थाई दुकानों के अलावा कई नगर में पटाखों की बड़ी बाजार लगती है। पटाखों की बिक्री करवा चौथ से शुरू हो जाती है। पर्वों को लेकर आज एसडीएम, सीओ पुलिस टीम के साथ मैदान में उतरे। उन्होने पटाखा बनाने व बेचने के स्थान का निरीक्षण किया दुकानों व आसपास के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इंतजाम देखे।

एसडीएम चायल सौम्य मिश्रा, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने भरवारी में पड़ने वाली पटाखों की लाइसेंस दुकानों व अस्थाई तौर पर पटाखे की दुकान लगाए जाने वाले व पटाखा बनाने वाले स्थानों, गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटाखा गोदाम स्वामियों को मानकों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के शहर में पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार की दुकान को बंद कराया जाएगा। जहां का रजिस्ट्रेशन है, वहीं पटाखे बेचने के निर्देश दिए।

अग्नि शमन यंत्रो की भी की गई जांच

एसडीएम ने बताया कि दुकानों, पटाखे के गोदामों में निरीक्षण किया जा रहा है कई पटाखा गोदामों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटाखा स्वामियों को लापरवाही न बरतने तथा मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए।

ये भी पढ़ें बाबागंज: प्रधान और सचिव की लापरवाही से बन्द रहता है पंचायत भवन में ताला 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News