Home » क्राइम » फौजी का कैप्टन बताकर लोगों को बना रहे हैं ठगी का शिकार

फौजी का कैप्टन बताकर लोगों को बना रहे हैं ठगी का शिकार

फौजी को बदनाम करके लोग कर रहे हैं ठगी का शिकार

अपने आप को फौजी का कैप्टन बताकर लोगों को बना रहे हैं ठगी का शिकार

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत दो लोग हुए ठगी का शिकार पीड़ितों ने बताया कि वह अपने आप को मिलिट्री का कैप्टन बताकर और हमारे यहां खाना का आर्डर दिए उसके बाद अपना स्कैनर भेजें उन्होंने कहा स्कैनर में ₹1 डालिए जब पीड़ित द्वारा ₹1 डाला गया तो उधर से दो रुपए वापस आया फिर उन्होंने खाना का बिल पूछा पीड़ित द्वारा बताया गया ₹4000 तब उन्होंने कहा कि ₹4000 आप हमारे स्कैनर में डाल दीजिए इधर से आपको ₹8000 चला जाएगा सौभाग्य बस पीड़ित के मोबाइल में टोटल 1350 रुपए था जिसमें पीड़ित द्वारा 1299 रुपए स्कैनर में डाला गया।

कुछ देर इंतजार करने के बाद जब पीड़ित के खाते में पैसा नहीं आया तो पीड़ित द्वारा उस नंबर पर फोन किया उधर से जवाब आया सर्वर प्रॉब्लम है इसलिए पैसा नहीं है वेट करिए यह घटना आज शाम 4:00 बजे की है 4:00 बजे से पीड़ित व्यक्ति द्वारा इंतजार किया जा रहा है अभी तक कोई पैसा नहीं आया दूसरा मामला भी नवाबगंज का है जहां पर ठगी लोगों के द्वारा ₹10000 ठगा गया पीड़ित द्वारा हुई घटना बयां कर रहे थे आप लोगों को बताना चाहेंगे आप लोग ऐसे लोगों से सावधान रहे ये लोग लुभावना देकर आपको अपने जाल में फसते है और हम आप इनका शिकार बनते हैं ऐसे लोगों से होशियार रहे वह अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताकर और आपको ठगी का शिकार बनाते हैं इनका मोबाइल नंबर 8448459849 इनका फोन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आता है ऐसे ठगी लोगों से होशियार रहे।

ये भी पढ़ें लाइसेंस की क्षमता के अनुसार ही पटाखा रखे व बेचें अन्यथा होगी कार्यवाही-एसडीएम 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News