जिन्हें दिल की बीमारी ही नहीं उन्हें भी लगा दिए पेसमेकर
इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉ. समीर सर्राफ ने 600 हार्ट पेशेंट को लगाया नकली पेसमेकर
200 मरीजों की हुई मौत, डॉ. समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात डॉ.समीर सर्राफ को पेसमेकर घोटाले में गहन जांच में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया है इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉ. समीर सर्राफ ने 600 हार्ट पेशेंट को लगाया नकली पेसमेकर जिन्हें दिल की बीमारी ही नहीं उन्हें भी लगा दिए पेसमेकर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार डॉक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश करने के लिए सैफई के पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र चौबे लखनऊ ले गए हैं हृदय रोगियों को फर्जी पेसमेकर लगा कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले डॉ समीर सर्राफ को पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार करने के पीछे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के हृदय रोगी मरीजों को सस्ती दर के पेसमेकर लगा करके अधिक रकम की वसूली की है, जिसकी जांच शासन स्तर पर शुरू की गई थी। इसके बाद में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आदेश कुमार ने सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
ये भी पढ़ेंमिशन शक्ति फेस 4 के तहत लगाया गया जनचौपाल
2 thoughts on “इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉ. समीर सर्राफ ने 600 हार्ट पेशेंट को लगाया नकली पेसमेकर”
Really when someone doesn’t know then its up to other people
that they will assist, so here it happens.
I believe this is one of the so much significant info for
me. And i am satisfied studying your article. However wanna commentary on some basic issues,
The site style is ideal, the articles is actually
nice : D. Good job, cheers