Home » ताजा खबरें » राम जन्मोत्सव पर लोगों ने की भगवान श्रीराम की जय जयकार

राम जन्मोत्सव पर लोगों ने की भगवान श्रीराम की जय जयकार

राम जन्मोत्सव पर लोगों ने की भगवान श्रीराम की जय जयकार

दूसरे दिन की रामलीला में श्रीराम जन्मोत्सव, मुनि आगमन एवं तड़का वध की लीला देख भाव विभोर हुए लोग

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर चल रही साप्ताहिक श्रीरामलीला के दूसरे दिन भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव, ऋषि विश्वामित्र के अयोध्या आगमन एवं जंगल में ऋषि मुनियों के यज्ञ सफल कराने हेतु भगवान श्रीराम जी द्वारा तड़का राक्षसी के वध की लीला दिखाई गई मां सिंहवाहिनी रामलीला कमेटी द्वारा संचालित रामलीला के दूसरे दिन अयोध्या नरेश महाराज दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई सबसे बड़े श्रीराम, फिर भरत, लक्ष्मन और शत्रुघ्न हुए। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामलीला देख रहे सैकड़ों लोगों ने भगवान श्रीराम की जय जयकार की।

 

कुछ वर्षों के बाद जब भगवान श्रीराम बड़े हुए तो ऋषि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास आए और भगवान श्रीराम को अपने आश्रम ले जाने की मांग की। राजा दशरथ ने कहा कि मेरे चौथेपन में मुझे राम जैसा पुत्र प्राप्त हुआ है और आप मुझसे मेरे सबसे प्यारे पुत्र को जंगल ले जाने की मांग करते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है। इसपर ऋषि विश्वामित्र ने कहा कि आपके ज्येष्ठ पुत्र श्रीराम कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं ये तो धरती का पाप मिटाने वाले स्वयं भगवान नारायण श्री हरि विष्णु हैं जो राक्षसों का वध करने हेतु आपके यहां अवतार लिए हैं। हम लोग ऋषि मुनि हैं और जंगल में आश्रम बनाकर निवास एवं यज्ञ हवन करते हैं जिसपर राक्षसों द्वारा विघ्न डाला जाता है और यज्ञ कार्य सफल नहीं होता। आप हमारे महाराज हैं इसलिए हम आपके पास आए हैं। आपके पुत्र श्रीराम राक्षसों का वध कर हमारा यज्ञ कार्य सफल करवा देंगे अतएव श्रीराम को हमारे साथ जंगल प्रस्थान करने की आज्ञा दीजिए अंतत: राजा दशरथ श्रीराम लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र के साथ जंगल जाने एवं यज्ञ कार्य सफल कराने हेतु आज्ञा देकर प्रस्थान किया।

जंगल के रास्ते पर ताड़का नाम की राक्षसी मिली जो बहुत ही भयानक और खूंखार थी उसने श्रीराम से जंगल छोड़ कर चले जाने को कहा अन्यथा मार डालने की धमकी दी फिर श्रीराम ताड़का युद्ध हुआ और श्रीराम ने ताड़का का वध कर दिया। ताड़का के वध होते ही रामलीला देख रहे सभी लोगों ने भगवान श्रीराम की जय जयकार की।

रामलीला के दूसरे दिन श्रीसीताराम मेला एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने बताया कि कल 10 नवम्बर शुक्रवार धनतेरस पर्व एवं परसों 11 नवंबर शनिवार छोटी दिवाली पर्व पर उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर दो दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेला का अयोजन होगा मेला में प्रयागराज से आने वाली चौकी, झांकी, डी जे, लाइट, साउंड और कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा मेले के पहले दिन श्रीराम रावण युद्ध एवं रावण वध और दूसरे दिन श्रीराम रथ यात्रा और श्रीराम भरत मिलाप का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्रीचंद्र केसरवानी, डॉ राजेंद्र दिवाकर, सतीश सिंह, पवन मौर्य प्रधान, डॉ अरविंद मौर्य, घनश्याम सिंह, लवकुश सिंह, गुड्डू केसरवानी, ज्ञान केसरवानी, राजू केसरवानी, बिनोद सोनी, शिवम सोनी, रंजीत सरोज, कप्तान सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं

7k Network

1 thought on “राम जन्मोत्सव पर लोगों ने की भगवान श्रीराम की जय जयकार”

  1. Hmm it appears like your website ate my first comment (it was
    super long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog.

    I too am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing.
    Do you have any suggestions for rookie blog writers? I’d certainly appreciate it.

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया