वाहन चेकिंग के दौरान 314 वाहनों का किया ई-चालान
शांति भंग एवं साधारण मारपीट में 11 अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में गुरुवार को जनपद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दृष्टिगत की गई कार्यवाही। जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लधंन करने वाले 314 वाहनों का ई-चालान व 05 वाहनों से 2500/-रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।
शांति भंग एवं साधारण मारपीट में 11 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को साधारण मारपीट एवं शांति भंग करने के आरोप में (थाना पश्चिम शरीरा से 04, थाना कौशाम्बी से 02, थाना सराय अकिल से 02, थाना कोखराज से 01, थाना मो0 पुर पइन्सा से 02) कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
ये भी पढ़ें कक्कू भैया कितना पैसा कमाते है?
1 thought on “वाहन चेकिंग के दौरान 314 वाहनों का किया ई-चालान”
I think the admin of this web page is really working
hard in favor of his website, as here every data is quality based
information.