Home » ताजा खबरें » कल्याण सेवा समिति ने सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सोपा

कल्याण सेवा समिति ने सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सोपा

इंडिया आशा कार्य कतरी कल्याण सेवा समिति ने सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सोपा

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी के कार्य करने के संबंध में क्षेत्र की आशा व कार्यकत्रीयो ने मिलकर एक मांग पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरुण को एक मांग पत्र सोपा जिसमें उन्होंने प्रभारी को बताया की आशा व आशा संगिनी 2018 से गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में लगी हुई है जिसका आज तक कोई भी पेमेंट हमें नहीं मिला जिसमें हम अब आशा व संगनी कोई भी फ्री का कार्य करने में असमर्थ हैं हमारा भी घर परिवार है बिना पैसे के तो कोई भी कार्य नहीं होता है जब तक हमें 2018 से अब तक का कुल पेमेंट नहीं दिया जाता हम कार्य करने में असमर्थ हैं हम जच्चा बच्चा के अलावा कोई भी कार्य विभाग का नहीं करेंगे ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश आशा, उपाध्यक्ष सत्यवती संगिनी ने बताया की दीपावली के बाद जिला अधिकारी को भी ज्ञापन देंगे उनसे भी हम अपने पेमेंट के लिए गुजारिश करेंगे नहीं तो इसके बाद हम आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे इनके साथ मंजू रानी किरण देवेंद्री सुनीता तुलसी शकुंतला विमलेश शिल्पा कुसुम संतोष मिथिलेश राधा सुनीता मंजू देवेंद्र सुनीता गुलिस्ता सुनीता सविता बिमला पिंकी सविता मिथिलेश रीना अंजू वाला कविता सुमन लता राजकुमारी जगवती अनिल सुमन रेखा आशा आदि रही

ये भी पढ़ें कटरा चौकी से 150 मीटर की दूरी पर 5 चोरों ने पार किया दो लाख का जनरेटर घटना सीसीटीवी में कैद

7k Network

1 thought on “कल्याण सेवा समिति ने सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सोपा”

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।