Home » ताजा खबरें » दीपोत्सव प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया

दीपोत्सव प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया

दीपोत्सव प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना— ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता दीपोत्सव प्रदर्शनी महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभांरभ उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव , नगर पालिका परिषद मवाना के चेयरमैन अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने फीता काटकर किया छात्र-छात्राओं ने दिया मेकिंग एक्टिविटी में चुनाव से संबंधित स्लोगन लिखे तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चुनाव से संबंधित पोस्टर बनाएं पेंटिंग प्रतियोगिता में गमलों पर चुनाव से संबंधित पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता में चुनाव से संबंधित रंगोली बनाई, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, दीप महोत्सव को भारत निर्वाचन आयोग को समर्पित किया जिसकी मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बेहद प्रशंसा की उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि आपके अंदर वह प्रतिभा छुपी है जिसका हमें अंदाजा नहीं है आज के इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की आने वाला भविष्य नए भारत का नया निर्माण करेगा आपकी सोच प्रदर्शित करती है कि आप मतदान के प्रति कितने जागरूक हैं आप सभी को परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं उसके उपरांत शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों को उपजिलाधिकारी के द्वारा दीपावली के गिफ्ट भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की गई कार्यक्रम मेंकृष्ण चंद,मीनाक्षी,अंजू सिंह, डॉ राजीव कुमार, विशेष कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

ये भी पढ़ें अभयारण्य स्थल का कृषक इंटर कॉलेज द्वारा निशुल्क भ्रमण”

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News