Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » लोकसभा क्षेत्र में गांव गांव कराये जा रहे हैं विकास कार्य:-मलूक नागर 

लोकसभा क्षेत्र में गांव गांव कराये जा रहे हैं विकास कार्य:-मलूक नागर 

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में गांव गांव कराये जा रहे हैं विकास कार्य:-मलूक नागर

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

मवाना। मवाना नगर स्थित नवजीवन किसान डिग्री कॉलेज के प्रांगण में बिजनौर लोकसभा सांसद मलूक नागर एवं पूर्व मंत्री लखीराम नागर मलूक नागर का पुत्र अक्षय नागर एवं मलूक नागर की धर्मपत्नी सुधा नागर दीपावली के पर्व पर एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने गणमान्य लोगों से कहा कि बिजनौर लोकसभा की जनता ने उन्हें प्यार देकर जो सम्मान दिया है और संसद में भेजा है। उनका कर्ज उनके परिवार के खून से भी नहीं उतरा जा सकता है। उन्होंने शुगर मिल पर बोलते हुए कहा कि मिल में जो कर्मचारी लगे हुए हैं। वह सब बाहर के लोग आये हुए हैं। जबकि उनका 25% प्रतिशत क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देना चाहिए। गन्ने का भाव कम से कम 550 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को दीपावली गिफ्ट किसानों का गन्ना भुगतान करके देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना में कट गए।

उनकी निधि से गांव-गांव में विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो गांव रह गये है। जल्दी उसमें कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद मे किसान मजदूर मजलूमों की आवाज को उठाने का काम किया है। वह गांव-गांव जाकर किसान मजदूर की समस्याओं को पूरा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विपक्ष सिंह ने व संचालन मोनू पवार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नितिन पोसवाल प्रमुख,जसबीर राणा, मनोज कुमार, अकित भडाना, गजेंद्र नागर, अजय सागर गुड्डू प्रधान अंकित दीपक ललित कुलदीप आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें दीपोत्सव प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना