कौशाम्बी युवक की बरेली पुलिस ने लौटाई मुस्कान
25 हज़ार रुपये वापस कराए युवक ने किया पुलिस को धन्यवाद
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के थाना पश्चिम शरीरा अंतर्गत अषाढ़ा के रहने वाले युवक से एक अंक ग़लत होने पर ऑनलाइन फोनपे के माध्यम से (करगैना-बरेली) के रहने वाले व्यक्ति के खाते में 25 हज़ार रुपये 21 अक्टूबर 2023 को ट्रांसफर हो गया था। पीड़ित युवक द्वारा अषाढ़ा स्थित बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा में सूचना देने के बावजूद करीब 20 दिनों तक शाखा के चक्कर लगाता रहा। लेकिन पैसे वापस नहीं हुआ। फिर युवक ने 9 नवंबर 2023 गुरुवार को आपबीती बताई पीड़ित की समस्या को समझते हुए।
तुरंत पीड़ित के साथ बरेली के लिए रवाना हुए। गुरुवार को सुबह बरेली पहुंचे और थाना सुभाष नगर बरेली पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए D.B.A कॉलोनी करगैना के रहने वाले व्यक्ति को पकड़ कर 25 हज़ार रुपये वापस कराए। युवक को पैसे वापस मिलने पर चेहरे पर दिखी खुशी किया बरेली पुलिस को धन्यवाद।
ये भी पढ़ें इस रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया