Home » ताजा खबरें » उधारी का रुपया मांगने पर दरोगा ने सेल्समैन को मुकदमा की दी धमकी, शिकायत

उधारी का रुपया मांगने पर दरोगा ने सेल्समैन को मुकदमा की दी धमकी, शिकायत

पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ चायल से की है

उधारी का रुपया मांगने पर दरोगा ने सेल्समैन को मुकदमा की दी धमकी, शिकायत

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के चायल कस्बे की अंग्रेजी शराब दुकान में तैनात सेल्समैन ने चौकी इंचार्ज के ऊपर उधारी का रुपया नहीं देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रुपया मांगने पर दरोगा उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण से की है।

बांदा जिले के कटरा मोहल्ला निवासी अनिल कुमार पाठक चायल कस्बे में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन है। उसने बताया कि दो महीना पहले चायल चौकी के इंचार्ज ने दुकान से एक पेटी शराब मंगवाया था। जिसकी कीमत सात हजार छ सौ रुपया थी। आरोप है कि दरोगा ने पांच हजार रुपए उसे नगद देकर बाकी दो हजार छ सौ रुपया बाद में देने का वादा किया था लेकिन कई बार उधारी रुपया मांगने पर आज तक बकाया नहीं दिया आरोप है कि रुपया मांगने पर दरोगा उसे फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ से की है।सीओ ने मामले की जांच कर उसे कार्यवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें 25 हज़ार रुपये वापस कराए युवक ने किया पुलिस को धन्यवाद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News