अखिलेश यादव” M,Y, भरोसे क्यो नहीं रहना चाहते है
UP/ललितपुर
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार
____2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनडीए को हराने के लिए पीडीए का दाव चला है
पीडीए यानी पिछड़ा वर्ग, दलित, अल्पसंख्य समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों यादवों के भरोसे क्यों नहीं रहना चाहते?
देश में अगले साल 2024 में आम होने हे चुनाव को लेकर सियासी विरासत अपने अपने तरीके से बिछाने लगे हैं ।भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के नेतृत्व में होने वाले राष्ट्रीय तंत्र के जनतंत्रीक गठबंधन (एनडीए ) के खिलाफ विपक्ष रणनीति क्यों हो रही है। इसे लेकर 23 जून बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों बड़ी बैठक है, बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने
मिलकर कहां 80 हराओ बीजेपी हटाओ’,
का नारा दिया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने”’80 हराओ, बीजेपी हटाओ, के नारे के साथ पीडीए की बात भी की अखिलेश यादव ने बड़े दावे के साथ कहा है कि एनडीए को पीडीए 2024 में हराऐगा पीडीए का मतलब है कि दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग ,सामान्य वर्ग, अखिलेश यादव ने इस नारे से साफ कह दिया है कि सपा ने मान लिया है कि यादव और मुस्लिम वोट बैंक के सहारे बीजेपी पर जीत पाना मुश्किल है।
इसलिए अखिलेश यादव ने फ्रंट फुट पर खेलने की रणनीति बनाई है उन्होंने कहा है यूपी के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 80 बनाम 20 की लड़ाई पर बयान छा रहे हैं बीजेपी की ओर से के विधानसभा चुनाव के लिए की गए इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में पलटवार करते दिखाई पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें डीएम ने दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनायें