Home » ताजा खबरें » थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र में जाकर गरीब बच्चो को बांटी मिठाई।

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र में जाकर गरीब बच्चो को बांटी मिठाई।

गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र में जाकर गरीब बच्चो को बांटी मिठाई।

गदागंज रायबरेली।

रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

रायबरेली भारत देश का सबसे बड़ा सांस्कृतिक त्यौहार दीपावली दीप महोत्सव का प्रमुख त्यौहार मनाया जा रहा है यह त्यौहार खुशियां व समृद्धि लाने वाला है। लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई देते हैं,दीपावली के दिन सभी बच्चे परिवार के साथ मौज-मस्ती और पटाखे जलाते हैं। वही गदागंज नवांगतुक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर ,फुलवारी गांव में जाकर कई गरीब परिवार के बच्चो के संग दीपावली का त्यौहार मनाया दिनांक 12.11.2023 रात्रि लगभग 8 बजे जाकर गरीब परिवार में बच्चो को मिठाई खिलाई,उन्हें उपहार स्वरूप फल, मिठाइयां,और उनके साथ पटाखे जलाए। बच्चों ने मिठाई खाई और पटाखे भी जलाए। उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी बांटी। उन्होंने कहा की जब वह छोटे थे तो पटाखों को एक-एक करके जलाते थे, ताकि जल्दी खत्म न हो जाएं। आजकल ऐसा नहीं है। बच्चे पूरे बंडल को ही जला देते है। उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाई व खुद भी बच्चों के साथ पटाखे जलाकर उनके साथ खुशी का इजहार किया।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों के साथ दिवाली मनाकर उन्हें बचपन का एहसास हुआ है। इस मौके उप निरीक्षक अखिल तोमर,गौरव मालिक प्रेम कुमार सिंह थाना के सदस्य मौजूद रहे।थाना प्रभारी के इस कार्य की सराहना गदागंज क्षेत्र में हो रही है।

ये भी पढ़ें पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर की हत्या दबंगो को नहीं रहा पुलिस का डर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News