Home » ताजा खबरें » समिति ने निर्धन महिलाओं को बांटे कंबल

समिति ने निर्धन महिलाओं को बांटे कंबल

सर्दी के मौसम में समिति ने निर्धन महिलाओं को बांटे कंबल

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना। अखिल भारतीय उपभोक्ता परिषद समिति ने सर्दी के मौसम के मध्य नजर गरीब महिलाओं को कंबल बाटे और उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाई दी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कपिल सिनेमा के डायरेक्टर कपिल कुमार शर्मा मौजूद रहे इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष नूर मोहम्मद एवं नगर अध्यक्ष सलमा खान ने संयुक्त रूप से गरीब निर्धन महिलाओं को कंबल वितरित किए गए साथी उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद एवं नगर अध्यक्ष सलमा खान ने कहा कि सर्दी के मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए और गर्म पानी का खास तौर पर इस्तेमाल करें ताकि बीमारियों से बचा जा सके। बुखार आदि बीमारी होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह ले। इस मौके पर जरीना, रजिया, गुड़िया, खुर्शीदा,खुशनदा, बृजेश रानी, गीता, समीम, पुष्पा रानी, सुजादा आदि महिला उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें कब तक बनेगा कोनिया का पीपा पुल❓

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS