Home » ताजा खबरें » पटाखे की चिंगारी से कई जगह लगी आग

पटाखे की चिंगारी से कई जगह लगी आग

पटाखे की चिंगारी से कई जगह लगी आग, स्कूटी और कबाड़ का सामान जला; मची रही अफरातफरी

दीपावली पर रविवार देर रात शहर के अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। सभी जगह आग पटाखे की चिंगारी से लगी। इसमें एक स्कूटी कबाड़ का सामान आदि नष्ट हो गया। फायर कर्मियों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। धूमनगंज के पीपल गांव में घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पटाखे की चिंगारी गिरी जिससे स्कूटी में आग लग गई।

दीपावली पर रविवार देर रात शहर के अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। सभी जगह आग पटाखे की चिंगारी से लगी। इसमें एक स्कूटी, कबाड़ का सामान आदि नष्ट हो गया। फायर कर्मियों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

धूमनगंज के पीपल गांव में घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पटाखे की चिंगारी गिरी, जिससे स्कूटी में आग लग गई। इससे लोगों में खलबली मच गई। फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और जब तक आग पर काबू पाते स्कूटी जल चुकी थी।

कर्नलगंज के पनीर चौराहे के पास पटाखे की चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गई। इससे आसपास के मकान में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को शांत किया।

इसी प्रकार साउथ मलाका मोहल्ले में एक मकान में रॉकेट की चिंगारी से आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की, साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कुछ कपड़े जले हैं।

उधर, गऊघाट स्थित सुंदरगंज मंडी में एक मकान की छत पर आग लग गई। छत पर कबाड़ रखा था। आग लगने पर घर में मौजूद लोग मदद की आवाज लगाते बाहर भाग निकले। फायर कर्मियों ने एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

अल्लापुर में दवा की एक दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। इसी तरह जार्जटाउन स्थित मकान में बेकाबू हो रही आग को फायर कर्मियों ने लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद काबू में किया। आग से घर के पर्दे आदि जले हैं

सोमवार सुबह जीरो रोड के पास चाय की दुकान में आग लग गई। इससे आसपास के लोगों के साथ ही राहगीरों में भी अफरातफरी मच गई। फायरकर्मियों ने यहां भी आप पर काबू पाया।

रिपोर्टर विमल मिश्रा

ये भी पढ़ें आज 14 नवंबर का राशिफल क्या कहता है आपका भाग्य लगने पायेगी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News