पैसा मांगने पर चना विक्रेता को सफाई कर्मी ने मारी चाकू, मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए सीएससी कुंडा में कराया भर्ती
संसू, कुंडा : चना खाने के बाद पैसा मांगने पर सफाई कर्मी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ दो वार करने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए सीएससी कुंडा में भर्ती कराया।
मानिकपुर भोला का पुरवा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार 25 पुत्र मनीराम मौर्य कुंडा के मवई रेलवे क्रॉसिंग के पास पेट्रोल पंप के बगल चना बेचने का काम करता है। मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे वह ठेले पर चना बेच रहा था कि इसी दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाला सफाई कर्मी वहां पर पहुंचा और चना बनवाकर उसे खाने लगा। खाने के बाद जब सुरेंद्र ने सफाई कर्मी से पैसा मांगा तो सफाई कर्मी ने उसे पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। सफाई कर्मी ने एक बार उसके गले पर किया और दूसरा उसके सिर पर, यह देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे तो हमलावर सफाई कर्मी वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। कोतवाल मानिकपुर मनीष पांडेय का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
इसे भी पढ़ें बोलेरो ने मारी बैटरी रिक्शा में टक्कर एक मौत