मौके पर पहुँचे राजा भइया और प्रतापगढ़ DM
????️अंकित पाण्डेय
कुंडा के तिलौरी गांव के पास कुंडा- प्रतापगढ़ रोड पर एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गयी जिसमें बस के सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए , घायलों में बच्चे ,बूढ़े और महिलाएँ भी शामिल हैं।
ऐसे हुआ हादसा
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित बाइक बस के सामने आ गयी और ड्राइवर ने उसको बचाने के लिए बस को किनारे की तरफ मोड़ दिया जिससे बस जाके सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गयी ।
हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई आस पास के लोग मौक़े पर मदद के लिए पहुँचे फिर शासन प्रशासन के लोग पहुँचे और एम्बुलेंस आयी घायलों को कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ से गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुचे राजा भइया और प्रतापगढ़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक
हादसे की खबर पाकर कुंडा के विधायक माननीय राजा भइया जी और बाबागंज विधायक श्री विनोद सरोज जी , प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन जी ,प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल जी, कुंडा एसडीएम भारत राम जी समेत सभी आलाधिकारी मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया।
घायलों और मृतकों की लिस्ट
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22 लोगों के घायल होने तथा एक ब्यक्ति की हादसे में मृत्यु की खबर औपचारिक रूप से दी गई है । घायलों की जानकारी नाम , पिता/पति का नाम ,आयु , पता और स्थिति के क्रम में निम्न प्रकार है ।
1. अनन्या दुबे – गौरव दुबे – 5 वर्ष – मियां का पुरवा लौंदा – उपचार कुंडा CHC में चल रहा है
2. शीलवती – प्रभात – 42 वर्ष – भड़चक लौंदा – उपचार कुंडा CHC में चल रहा है
3.सीमा पांडेय – नरेंद्र पांडेय-40वर्ष – समसपुर शैलवास मानिकपुर – स्वरूप रानी रेफर किया है
4.शुभम पांडेय – नरेंद्र पांडेय – 40वर्ष – सहजनी मानिकपुर – रेफर किया गया है
5. मीरा दुबे — करूणेश दुबे – 35 वर्ष -मियां का पुरवा लौंदा- रेफर किया गया है
6. सज्जाउ – बृजलाल – 55 वर्ष — मोहनगंज – रेफर किया गया है
7. सोनू दुबे – राजू दुबे – 35वर्ष – सरियापुर महेशगंज – रेफर किया गया है
8. आदर्श त्रिपाठी – प्रभाकर त्रिपाठी — 22 वर्ष– महेशगंज – रिफर किया गया है
9. मिथलेश श्रीवास्तव – लालता – 25 वर्ष — फूलमती — रेफर किया गया है
10. बेगम नुजरा – मो. समीम -55 वर्ष – प्रतापगढ़ — उपचार चल रहा है
11. दिनेश सिंह – स्व.श्रीपाल सिंह – 55 सराय सैयद खां हथिगवां- रिफर किया गया है
12. विमलेश – छोटेलाल – 26 वर्ष — पटना नहर – रिफर किया गया है
13.श्यामा – रामसुंदर – 75 वर्ष – जोगापुर प्रतापगढ़- रिफर किया गया है
14.जाकिर हुसैन– स्व. सबीर – 76 वर्ष — कुंडा — रिफर किया गया है
15. अमृतलाल- मोहनलाल — 45 वर्ष – कानूपुर जेठवारा – रेफर किया गया है
16.करुणेश दुबे – जय चंद्र दुबे -उम्र 35 वर्ष- पता मियां का पुरवा लौंदा- उपचार चल रहा है
17. रोशन लाल – भारत लाल – 27वर्ष- पूरनपुर जेठवारा- उपचार चल रहा है
18. कमलेश कुमार यादव- जोखू राम — उम्र 50 — कनही- उपचार चल रहा है
19. पवन कुमार- शिवसेवक- -उम्र 32- कुसहा – उपचार चल रहा है
20. निदा परवीन – मो. शमीम — 21 वर्ष — उपचार चल रहा है
21. नेहा परवीन – मो. शमीम — 28 वर्ष — उपचार चल रहा है
22. प्रभावती — कालिका प्रसाद –निवासी लौदा मानिकपुर– उपचार चल रहा है
हादसे में राजापुर निवासी रामदास जी पुत्र भगवान दिन को मृत घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि इस भयानक हादसे से कई परिवारों में दुःख और मातम जैसा माहौल हो गया है। हादसे के बाद मदद के लिए पहुंचे सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की तत्त्परता सराहनीय है।
सरल पहल न्यूज़~
ये भी पढ़ें प्रतापगढ़ बाइक बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई बस, 1 की मौत, 15 घायल