सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराई 1 की मौत 10 घायल।
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
कुंडा प्रतापगढ़ : भीषण हादसे में 1 की मौत, डेढ़ दर्जन घायल 10 घायलों को डॉक्टरों ने किया प्रयागराज रेफर। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार डग्गामार बस पेड़ से टकराई।
रोज की तरह बुधवार को भी सवारी से भरी शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट की बस प्रतापगढ़ से कुंडा के लिए रवाना हुई
बस कुंडा पहुचने वाली थी कुंडा के थोड़ी दूर पहले जैसे बस तिलौरी नहर के पास पहुंची। कि अचानक सामने से एक बाइक सवार युवक सड़क पर आ गया, बाइक सवार को बचाने के चक्कर बस पेड़ से टकरा गई। बस में सवार सभी यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कई यात्री तो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में राहगीरों ने किसी तरह बस में घायल सभी यात्रियों को बाहर निकाला। जिसकी सूचना कुंडा पुलिस को दी गई। देरी न करते कुंडा कोतवाल कमलेश पाल पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कुंडा एसडीएम भरत राम भी व कुंडा सीओ अजीत सिंह भी में घटनास्थल पर पहुंचे। तुरन्त सभी घायलों को एंबुलेंस से कुंडा सीएचसी पहुचाया गया। सीएचसी अधीक्षक राजीव त्रिपाठी अपने पूरे टीम के साथ सभी घायलों का तुरंत इलाज उपचार करना शुरू कर दिए। डॉक्टरों ने बताया 1 यात्री की मौत हो चुकी है। 10 गम्भीर रूप से घायलों को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया है। मृतक का नाम रामदास (70) पुत्र भगवानदीन जो महेशगंज थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा ऐधा का रहने वाला था। मौत की सूचना परिजनों को दी गई परिजन कुंडा सीएचसी पहुंचे शव को देखते परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घटना की जानकारी प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल व डीएम संजीव रंजन को मिली। पूरी फोर्स के साथ एसपी भी कुंडा सीएचसी पहुंचे जहां घायलों का हाल-चाल पूछा और घटना की पूरी जानकारी ली। तो वहीं दूसरी तरफ जनसत्तादल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह व बाबागंज विधायक विनोद सरोज भी कुंडा सीएचसी पहुंचे घायलों का हाल-चाल जाना। बताया जा रहा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इसे भी पढ़ें कुंडा तिलौरी गाँव के पास हुई बड़ी दुर्घटना, पहुँचे राजा भइया