Home » ताजा खबरें » 1857 की महान वीरांगना ऊदा देवी जगराना का शहीदी दिवस समारोह

1857 की महान वीरांगना ऊदा देवी जगराना का शहीदी दिवस समारोह

1857 की महान वीरांगना ऊदा देवी जगराना का शहीदी दिवस समारोह

ऊदा देवी पासी विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजन 16 अक्टूबर को काजू में

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में 1857 की क्रांति में शहीद वीरांगना उदा देवी पासी शहादत दिवस के अवसर पर दिनांक 16 नवम्बर 2023 दिन बृहस्पतिवार को काजू दक्षिणी थोक, मूरतगंज कौशाम्बी जिले में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें दूर दराज से लोगों के पहुंचने की संभावना है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज पासी प्रदेश सहकोषाध्यक्ष अनु० उ०प्र०,रमेश पासी नि० जिला अध्यक्ष बीजेपी,विशिष्ट अतिथि राजेश पासी जिला उपाध्यक्ष अनु०मोर्चा, लाखन राज पासी प्रदेश अध्यक्ष पासी समाज तथा व बहुजन आर्मी के जिलाध्यक्ष राजबली भारती की टीम भी सहादत दिवस के मौके पर बहुजन समाज के समस्त सामाजिक शुभ चिंतक व बुद्ध जीवियों की पहुंचने की संभावना प्रबल शहादत दिवस के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने पैदल चलकर किया रोड शो

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News