Home » खेल » गेंदबाजी से भारत पहुंचा विश्व कप के फाइनल में

गेंदबाजी से भारत पहुंचा विश्व कप के फाइनल में

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का शतक और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी से भारत पहुंचा विश्व कप के फाइनल में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और वही न्यूजीलैंड के कप्तान को टॉस हर कर फील्डिंग करनी पड़ी।

 भारत के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का पहाड़ जैसा स्कोर न्यूजीलैंड के सामने खड़ा कर दिया। 

भारत के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी का स्कोर- रोहित शर्मा कप्तान ने – 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। और शुभमन गिल ने 66 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे। और विराट कोहली 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रन बनाकर आउट हुए। और श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। और केएल राहुल (विकेटकीपर) ने 20 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। और सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए। 

इस तरह से भारत के खिलाड़ियों ने पूरे 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। 

 न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में सिर्फ दो गेंदबाज को विकेट मिला है। टिम साउथी ने 10 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट आउट किया। और बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन देकर 1 विकेट आउट किया। बाकी न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज अच्छी तरह से गेंदबाजी नहीं कर पाया और किसी भी गेंदबाज को कोई भी विकेट नहीं मिला।

 न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी का स्कोर- डेवोन कॉनवे ने 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। और रचिन रवींद्र ने 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। और केन विलियमसन (कप्‍तान) ने 73 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। और डैर‍िल मिचेल ने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रन बनाकर आउट हुए। और टॉम लैथम ने 2 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए। और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। और 

मार्क चैपमैन ने 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए। और मिचेल सेंटनर ने 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। और टिम साउथी ने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए। और ट्रेंट बोल्‍ट ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। और लोकी फर्ग्‍यूसन ने तीन गेंदों में 1 छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए।

 इस तरह से न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

 भारत के गेंदबाजों की गेंदबाजी- जसप्रीत बुमराह 10 ओवर मे 64 रन देकर 1 विकेट आउट किया। और मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 78 रन देखकर 1 विकेट आउट किया। और मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देखकर 7 विकेट आउट किया। और कुलदीप यादव 10 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट आउट किया। और रविंद्र जडेजा 10 ओवर में 63 रन दिए और कोई विकेट नहीं आउट कर पाए।

भारत के गेंदबाजों ने बहुत ही सुंदर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत ने 70 रनों से यह मैच जीत लिया। और भारत के मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर यह मैच भारत की झोली में डाल दिया। और भारत ने यह सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 

और विराट कोहली ने यह 50 वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए और वनडे क्रिकेट में विश्व भर में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

रिपोर्टर – अनिल कुमार पटेल

इसे भी पढ़ें लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक चलेगी वंदे भारत, ये होगा रूट और शेड्यूल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने