गौतस्कर घृणित कार्य करते हैं तो इनको समाज मे रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सराय अकिल कोतवाली थाना क्षेत्र में पनारा गोपाल पुर गांव में गौ तस्करों छोटका बड़का व छेददन के घर पर जाकर चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण भारी पुलिस बल के साथ गौ तस्करों के घर पर जाकर गौ तस्करों अपराधियों को चेतावनी दी सराय अकिल कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह को चायल क्षेत्राधिकारी ने आदेश करते हुए कहा कि थाना परिसर पर एक अपराधियों की रजिस्टर बना कर गौतस्करों अपराधियों को व उनके परिजनों को सुबह-शाम थाना परिसर पर बुलाकर इनकी उपस्थिति रजिस्टर पर निगरानी रखी जाए व अपराधियों व परिजनों से सुबह शाम पूछताछ किया जाए।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने अपराधियों के परिजनों से अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अपने घर परिवार व रिस्तेदारो से कह दीजिए कि देश व समाज के लिए गौतस्कर घृणित कार्य करते हैं तो इनको समाज मे रहने का कोई अधिकार नहीं है।
चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने अपराधियों के परिजनों से कहा कि अगर गौतस्कर व अपराध क्षेत्र में करेंगे तो गैंग्स्टर व एनेसे के तहत कार्यवाही की जाएगी व आपराधिक कृत्य से बनाया हुआ प्रापर्टी व धन को कुर्क व जब्त कर लिया जाएगा ,शांति व सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पैदल गस्त व फ्लैग मार्च कई गांव में किया गया।
पनारा गोपालपुर घोसिया खोपा फ्लैग मार्च व पैदल गस्त किया जिसमें बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी दरोगा राधा मोहन त्रिवेदी कनैली चौकी प्रभारी संजय परिहार बेरूई चौकी इंचार्ज विकास मिश्रा भगवान पुर चौकी इंचार्ज नितेश त्रिपाठी तिल्हापुर चौकी प्रभारी अवध राज यादव पिपरी व चरवा इंस्पेक्टर संदीपन घाट इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह अंकुर तिवारी रोहित आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें गेंदबाजी से भारत पहुंचा विश्व कप के फाइनल में