Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » हाईस्कूल 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी।

हाईस्कूल 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी।

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

एजुकेशनल न्यूज जी हां दोस्तों आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी,दो चरणों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। साथ ही आपको बताते चलें कि पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होगा,पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद,आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी।

द्वितीय चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच होगा,दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर,वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी,प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर आवश्यक जानकारी और परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यायलयों से दी जाएगी।शुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और डीवीआर प्रधानाचार्य द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा। मांगे जाने पर उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों और यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा,हाई स्कूल की प्रायोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन यानी प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर संपादित होगी,हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के आधार पर होगा ।इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।इसके लिए 10 जनवरी 2024 से वेबसाइट www.upmsp.edu.in क्रियाशील हो जाएगी ,साथ ही आपको बताते चलें कि विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 के बीच प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित की जाएगी।यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।

ये भी पढ़ें लखनऊ वाराणसी हाईवे के किनारे झाड़ियों में युवती की लाश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News