जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में संयुक्त सचिव,आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार दीपक अग्रवाल द्वारा उदयन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में संयुक्त सचिव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेष कर वंचित लोगों को जागरूक करना,विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना आदि है। जनपद में आई0ई0सी0 वैन को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया जायेंगा। आई0ई0सी0 वैन को ऑडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पैम्फलेट एवं बुकलेट आदि के माध्यम से सूचना के प्रसार को बढाया जायेंगा। भारत सरकार द्वारा उद्देश्य के लिए एक आईटी पोर्टल और एक ऐप विकसित किया गया है, जिस पर यात्रा से सम्बन्धित दैनिक प्रगति,फोटो एवं वीडियो आदि को अपलोड किया जायेंगा। यात्रा को रोस्टर/कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित किया जाय।
संयुक्त सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।
ये भी पढ़ें संविदाकर्मियों को दिया गया पंजीकरण कराने का आखरी लक्ष्य