Home » ताजा खबरें » अध्यापिका विद्यालय पहुंचती है 10 बजे

अध्यापिका विद्यालय पहुंचती है 10 बजे

विद्यालय का समय है 8-45 बजे लेकिन अध्यापिका विद्यालय पहुंचती है 10 बजे

मुहमुंदी अध्यापिका के आतंक से परेशान ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस में किया फरियाद

वेतन में तनिक भी कमी हुई तों करेंगे अध्यापक हड़ताल बिना छुट्टी के जब अध्यापक और अध्यापिका रहते हैं गायब तो कौन करे हड़ताल

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के चायल तहसील क्षेत्र के रैया देह माफी गांव के कम्पोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका के आतंक से ग्राम प्रधान पीड़ित है अध्यापिका स्कूल में शिक्षण कार्य से बिरत रहती हैं आए दिन बिना छुट्टी के गायब हो जाती है जिससे विद्यालय का पठन-पाठन बाधित हो रहा है मिड डे मील भोजन में भी तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से की जिससे सहायक अध्यापिका ग्राम प्रधान से रंजिश रखती है।

ग्राम प्रधान पर तरह-तरह के निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं सहायक अध्यापिका के आतंक अत्याचार से पीड़ित ग्राम प्रधान ने संपूर्ण समाधान दिवस चायल में पहुंचकर जिलाधिकारी से फरियाद करते हुए सहायक अध्यापिका की करतूत बताई विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कई शिक्षक शिक्षिकाएं भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं और उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है जिस पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर 7 दिवस के अंदर जाच प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 125 वाहनों का किया गया 1,15,000 रूपये का जुर्माना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News