Home » दुर्घटना » मानव कल्याण के लिए समर्पित था शनिदेव धाम के महंत परमा महराज का जीवन: विनोद सरोज

मानव कल्याण के लिए समर्पित था शनिदेव धाम के महंत परमा महराज का जीवन: विनोद सरोज

ब्लाक कुंडा सभागार में समारोह पूर्वक मनाई गई परमा महराज की पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा, प्रतापगढ़ : शनिदेव धाम प्रतापगढ के संस्थापक एवं महंत परमा महराज की तृतीय पुण्यतिथि शनिवार को ब्लाक सभागार कुंडा में समारोह पूर्वक मनाई। इसमें जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, अधिवक्ता व समाजसेवियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही ब्रम्हलीन महंत के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कहाकि एक संत का अपना व्यक्तिगत जीवन नहीं होता। वह देश व धर्म के लिए समर्पित होता है। देश और समाज की आवश्यकता क्या है, वही संत की प्राथमिकता होती है। महंत परमा महराज जी ऐसे ही महंत थे । जिन्होंने मानव कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया । जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रमुख बब्लू सिंह ने कहाकि महंत परमा महराज हमेशा लोगों की सेवा व परोपकार के लिए प्रेरित करते रहते थे। पूर्व चेयरमैन शिव कुमार तिवारी भगवन ने कहाकि सादगी से जीवन व्यतीत करने वाले ब्रम्हलीन महंत परमा महराज ने सदैव भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर सदमार्ग पर अग्रसर किया । समाजसेवी प्रभाकर सिंह ने कहाकि ब्रम्हलीन महंत त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। पूर्व प्रधान क्षीरसागर तिवारी ब्रम्हलीन महंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि परमा महराज ने जंगल में भगवान शनिदेव स्थापना कराकर पूरे विश्व में उसका परचम लहराया । प्रतापगढ़ का शनिदेव धाम आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन पूजन के लिए आते है। कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख बिहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, एडवोकेट अखिलेश शुक्ला आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पति संतोष सिंह ने किया । इस दौरान अतिथियों ने सैकड़ों जरुरतमंदों को कंबल भी वितरित किया। कंबल पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक कुलदीप कुमार विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर एमपी धुरिया, आनंद शुक्ला, अजय मिश्रा, विजय पांडेय, गुल्लू मिश्रा, दिलीप साहू, काशीराणा, रत्नेश शुक्ला, देवीशरण मिश्रा संगम, संजय शुक्ला, संदीप मिश्रा, विश्वदीपक, लोकेश, डीएन मिश्रा, राधा रमण, शिवा, वीरेंद्र, सोनू गुप्ता, अवी, प्रदीप विश्वकर्मा प्रधान, अमरनाथ यादव, संदीप यादव, राहुल यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ब्रम्हलीन महंत परमा महराज की पुण्यतिथि पर मरीजों को वितरित किया गया फल 

शनिदेव धाम प्रतापगढ के संस्थापक एवं ब्रम्हलीन महंत परमा महराज की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रयागराज, रायबरेली व लखनऊ आदि जगहों पर मरीजों को फल वितरित किया गया। रायबरेली के पूजा नर्सिंग होम समाजसेवी पीयूष मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने सैकड़ों मरीजों को फल वितरित किया । लखनऊ के डा. राम मनोहर लिया हास्पिटल में आयुष मिश्रा, प्रयागराज के जीवनरेख मेडिकेयर में हरीओम गुप्ता व कोरांव के यश हास्पिटल में आलोक सिंह की अगुवाई में मरीजों को फल वितरित किया गया । समाजसेवी पीयूष मिश्रा ने मरीजों को फल वितरित करते हुए कहाकि ब्रम्हलीन महंत परमा महराज ने मानव सेवा की जो अलख जगाई है। उसको जीवंत रखना हम सबका दायित्व है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस मौके पर कौशल, अनुज मिश्रा, पप्पू मिश्रा, मोहित मिश्रा, अमन मिश्रा, पंकज पांडेय, मल्हर काका आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें कोयल की चाणक्य नीति का ज्ञान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News