Home » ताजा खबरें » प्रधानाचार्य ने अपने कर कमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया

प्रधानाचार्य ने अपने कर कमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया

प्रधानाचार्य ने अपने कर कमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया

धर्मा देवी इंटर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार में 23 नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग में संध्या देवी(डी•डी• कान्वेंट स्कूल) को प्रथम स्थान, राधिका सिंह(डी•डी कान्वेंट स्कूल) को द्वितीय स्थान, आकांक्षा मौर्या(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में इशिता केशरवानी(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को प्रथम स्थान, आदितिराव(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को द्वितीय स्थान तथा प्रकाश पाल(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अभिषेक कुमार(धर्मा देवी इंटर कॉलेज), पल्लवी गुप्ता( दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर), पल्लवी मौर्या(प.दीन दयाल इंटर कॉलेज) व जैनब बानो(चौधरी दिरगज सिंह इंटर कॉलेज) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी ने अपने कर कमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया इस कार्यक्रम के अवसर पर शेर बहादुर सिंह रामशंकर सिंह आदित्य द्विवेदी, रामचंद्र पाल अमित त्रिपाठी पुनीत अग्रहरि धनंजय सिंह आदित्य कुमार धनवंतरि कुमार दिवाकर त्रिपाठी आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें खुदाई के दौरान मिली बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म से जुड़ी कलाकृतियां व मूर्तियां

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News