Home » ताजा खबरें » नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, फतेहपुर एसपी ने किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, फतेहपुर एसपी ने किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

फतेहपुर जिले में एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे में धुत दिख रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

????️अंकित पाण्डेय 

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खाकी को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां वर्दी पहने हुए नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। वही इस मामले की जांच एसपी ने सीओ सिटी को दी है। हालांकि प्रसारित वीडियो की एनबीटी ऑनलाइन पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षाग्रह के सामने सड़क किनारे कचहरी रोड का बताया जा रहा है। सड़क किनारे वर्दी में नशे की हालत में बेसुध पड़े सिपाही का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

डीएसपी सिटी कर रहे मामले की जांच

जैसे ही सिपाही के नशे में जमीन पर पड़े होने की भनक पुलिस विभाग को मिली तो कचहरी चौकी में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर वर्दी धारी सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कांस्टेबल सदर कोतवाली में तैनात योगेश कुमार राय है। एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

वहीं मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें प्रतापगढ़: तालाब में तैरता हुआ मिला युवक का शव ,इलाके में मचा हड़कंप

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News