Home » क्राइम » जल निगम के लापरवाही से बढ़ रही पानी की किल्लत

जल निगम के लापरवाही से बढ़ रही पानी की किल्लत

लालगोपालगंज प्रयागराज: जल निगम की पाइपलाइन पूरे नगर पंचायत में दशकों से फैली हुई है जिसकी मरम्मत होना तो दूर लीकेज के बाद कनेक्शन धारी द्वारा शिकायत करने पर हफ्तों के पहले कर्मचारी कोई शुद्ध नहीं लेते हैं। ऐसे ही नगर पंचायत के मुख्य चौराहा हनुमान मंदिर के पास एक हफ्ता से ज्यादा हो चुका है शुद्ध जल लगातार बहकर नालियों में मिश्रित हो रहा है।

पूरे नगर पंचायत में जल निगम द्वारा दशकों से फैलाई गई पाइपलाइन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है जगह-जगह बुलबुल नुमा आए दिन कहीं ना कहीं लीकेज होता रहता है। जल निगम के बेपरवाह कर्मचारी कमरे की अंगड़ाई में मदमस्त हैं। पाइपलाइन व लीकेज का निरीक्षण तक नहीं किया जाता फिलहाल में ऐसे ही कई मामले आए हैं जिसमें कर्मचारी जल निगम के शुद्ध पानी से सिंचाई व भराई की जाती है। यही कारण है उपभोक्ता के शिकायत करने पर शुद्ध नहीं लिया जाता किसी प्रकार लीकेज बनाने की बारी भी आती है तो अभिभावकों से ज्यादा रकम लेकर बनाया जाता है और प्राइवेट प्लंबर का हवाला दिया जाता है। इस स्थिति में लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें समाज सुधार समिति ने मनाया गया संविधान दिवस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS