Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » हर्ष फायरिंग में वांछित चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार

हर्ष फायरिंग में वांछित चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार

एटा- थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, निधौली कला पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग से बिजली का तार टूटने तथा उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को राइफल सहित किया गिरफ्तार।

थाना निधौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कासिमपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा में दिनांक 22.11.2023 को श्री रामलडैते पुत्र श्री फूल सिंह के भतीजा दीपू पुत्र होडल सिंह के 01 वर्ष के बच्चे का जन्मदिन कासिमपुर मे माता मन्दिर पर मनाया जा रहा था। इसी दौरान दीपू के ससुर थान सिंह पुत्र स्व0 सोनपाल निवासी ग्राम खुदाताल थाना सहावर जनपद कासगंज ने लाइसेंसी राइफल से 11 हजार के लाइन के बिजली के तार मे जानबुझ कर गोली मार दी जिससे बिजली का तार टूट गया, टूटा हुआ तार से रामलडैते के पुत्र हरिशंकर के ऊपर गिर गया एवं करंट लगने से वह घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। इस संबंध में मु0अ0सं0 – 232/023 धारा 304 भादवि बनाम थान सिंह पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त थान सिंह पुत्र स्व0 सोनपाल निवासी ग्राम खुदाताल थाना सहावर जनपद कासगंज को घटना में प्रयुक्त रायफल सहित गिरफ्तार कर तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1. थान सिंह पुत्र श्री सोनपाल निवासी ग्राम खुदाताल थाना सहावर जनपद कासगंज

बरामदगी

1. घटना में प्रयुक्त राइफल

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • 1. निरीक्षक अपराध श्री गोविन्द सिंह
  • 2. उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार
  • 3. आरक्षी भूपेन्द्र सिंह
  • 4. आरक्षी मोहित लोहिया

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें एमबीओ कालेज में दो दिवसीय खेल का किया आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News